PREJA APPLICATION
नर्सिंग कौशल कॉलेज

नर्सिंग  कौशल कॉलेज का मुख्य उदेशय झारखंड की युवतियों को नर्सिंग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोज़गारमुख़ बनाना है। नर्सिंग कौशल कॉलेज में वंचित समुदायों (विशेषकरअनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग) की छात्राएँ नर्सिंग की पढ़ाईऔर प्रशिक्षण पूरी कर के रोज़गार पा सकती हैं।

  • झारखंडकी युवतियों के लिए नर्सिंग कोर्स
  • किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास युवतियाँ ले सकती हैं नामांकन
  • 100% कैंपस प्लेस्मेंट (रोज़गार)
  • सुरक्षित एवं आधुनिक कैम्पस
  • रहने एवं खाने के साथ इन-कैम्पस-लर्निंग